Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

AAICLAS Assistant Recruitment 2025: एयरपोर्ट भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 166 पदों पर करे आवेदन

AAICLAS Assistant Recruitment 2025

AAICLAS Assistant Recruitment 2025: अगर आप एयरपोर्ट पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। AAI Cargo Logistics and Allied Services Company Limited कंपनी द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट और सिक्यूरिटी स्क्रीनर के पदों पर कुल 166 वैकेंसी निकाली गई है। इसका एक ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार कांट्रेक्चुअल बेसिस पर आपको यह नौकरी मिलने वाली है। यहां पर 3 साल के लिए आपसे कांटेक्ट किया जाएगा। एक बार कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद देशभर में किसी भी एयरपोर्ट पर आपकी नियुक्ति की जा सकती है।

यहां इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको AAICLAS Assistant Recruitment 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं। इसके लिए आपको आर्टिकल को बिना छोड़ें पूरा पढ़ना है।

AAICLAS Assistant Recruitment 2025 – Overview

Post NameAAICLAS Assistant Recruitment 2025
Number of Post166
Form Apply Start09/06/2025 – 30/06/2025
Educational QualificationCheck Below Article
Age Limit18-27 Years
SalaryAssistant (Security): Rs. 21500 – Rs. 22500/- 
Security Screener: Rs. 30000 – Rs. 34000
Selection ProcessInterview
Document Verification
Official WebsiteOfficial Site

Post Details of AAICLAS Assistant Recruitment 2025

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी असिस्टेंट की इस भर्ती में कुल 166 पदों पर आवेदन मांगी जा रहे हैं। यहां पर आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हो रही है, जिसमें अंतिम तिथि 30 जून 2025 रखी गई है। यहां पर देश भर के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आपकी नियुक्ति की जा सकती है जिसकी डिटेल आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं।

LocationGeneralOBCSCSTEWSTotal Post
Patna11631223
Vijayawada12631224
Vadodara6219
Port Blair33
Goa241473553
Chennai231484554
Total794222914166

Eligibility Criteria

Educational Qualification – इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको इसकी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा जो नीचे बताएं अनुसार दी गई है।

  • देश की कितनी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास
  • 12वीं कक्षा में मिनिमम 60% अंक
  • रिजर्व कैटेगरी के लिए मिनिमम 55% अंक
  • अंग्रेजी हिंदी पढ़ने और लिखने का नॉलेज, स्थानीय भाषा का नॉलेज

Age Limit

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने की मिनिमम एज 18 वर्ष और अधिकतम ऐज 27 वर्ष रखी गई है। अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार यहां पर एज रिलैक्सेशन भी प्रदान किया जाएगा।

Application Fees

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी कैंडिडेट को ₹500 की एप्लीकेशन फीस जमा करनी है। जबकि एससी एसटी ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट को ₹100 की एप्लीकेशन फीस जमा करनी है।

CategoryApplication Fee
General / OBC₹500
SC / ST / EWS / Women₹100

Salary

इस भर्ती के अंतर्गत आपको 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी मिलने वाली है। इसमें अलग-अलग साल आपको फिक्स सैलरी मिलने वाली है, जिसकी डिटेल आप नीचे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको मेडिकल इंश्योरेंस और अन्य फायदे भी दिए जाएंगे।

  • 1st Year- ₹21,500/month
  • 2nd Year- ₹22,000/month
  • 3rd Year- ₹22,500/month
  • Medical Insurance- ₹10,000/year
  • Leaves Benefits- 18 Privilege + 12 Half-Pay + 9 CL + 2 RH

Selection Process

  • Merit List
  • Interview
  • Documents Verification

Documents Required

  • आधार कार्ड
  • सभी शैक्षणिक दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किया गया सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

Important Dates

EventDate
Notification Date3 June 2025
Online Application Start Date9 June 2025
Last Date 30 June 2025
Online Interview DateTo be notified via email

How to Apply Online for AAICLAS Assistant Recruitment 2025

  • इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको AAICLAS की ऑफिशल वेबसाइट का करियर पेज ओपन करना है
AAICLAS Assistant Recruitment 2025
  • यहां पर आपको लिस्ट में Advertisement No.2 of 2025 for Assistant (Security) ढूंढना है और इसके आगे नजर आ रहे Apply बटन पर क्लिक कर देना है।
AAICLAS Assistant Recruitment 2025
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके आधार कार्ड की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी है। इसके बाद अपना नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करके सबमिट कर देना है।
  • यहां पर ओटीपी के माध्यम से आपको दी गई जानकारी को वेरीफाई भी करना है।
AAICLAS Assistant Recruitment 2025
AAICLAS Assistant Recruitment 2025
  • इस प्रकार से आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है इसके बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अपनी लॉगिन डिटेल के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • लोगिन करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुलेगा जिसमें पूछी की सभी जानकारी दर्ज करना है।
  • यहां पर आपको संपूर्ण दस्तावेजों की स्क्रीन कॉपी बताएं गए फॉर्मेट में ऑनलाइन अपलोड करना है।
  • इसके बाद एक भारती के लिए जो भी आवश्यक एप्लीकेशन फीस है आपको ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है।
  • अंत में आपको आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करके इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना है।

Important Links

Apply Online Direct LinkClick Here
Official NotificationSecurity Assistant
Security Screener
Official WebsiteClick Here

FAQs : AAICLAS Assistant Recruitment 2025

AAICLAS Assistant Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करे?

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ऊपर दी गई है

AAICLAS Assistant Recruitment 2025 में कैसे होगा सिलेक्शन

इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट

AAICLAS Assistant Recruitment 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

30 जून 2025

इस भर्ती में कौन-कौन से पद शामिल हैं?

इस भर्ती के अंतर्गत मुख्य रूप से Assistant पद शामिल होते हैं, जैसे: Security Assistant, Office Assistant आदि।

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर नॉलेज या संबंधित अनुभव की भी आवश्यकता हो सकती है।

क्या इस भर्ती में आयु सीमा तय है?

हाँ, सामान्यतः आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होती है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलती है।

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (यदि लागू हो), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं।

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹500 तक आवेदन शुल्क हो सकता है, जबकि SC/ST और महिला उम्मीदवारों को छूट मिल सकती है।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार AAICLAS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

भर्ती से संबंधित अधिसूचना कहां मिलेगी?

अधिसूचना AAICLAS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mukesh Atal

मुकेश अटल एक समर्पित कंटेंट लेखक और शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के विशेषज्ञ हैं। इनका उद्देश्य छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं, और नौकरी चाहने वालों को सही, सटीक और अपडेटेड जानकारी प्रदान करना है। इनका लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को Sarkari Job, Admit Card, Result, और Sarkari Yojana जैसी अहम जानकारी एक ही जगह और सरल हिंदी में उपलब्ध हो। ये नियमित रूप से नई भर्तियों, योजनाओं और स्कॉलरशिप से जुड़ी अपडेट्स पर लेख प्रकाशित करते हैं ताकि पाठकों को भरोसेमंद जानकारी मिलती रहे।

Related Job Posts

IBPS SO Recruitment 2025: 1000+ पदों पर स्पेशल ऑफिसर भर्ती आवेदन हुए शुरू @ibps.in

JMI University Recruitment 2025: दिल्ली जेएमआई यूनिवर्सिटी में निकली नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती

IBPS PO Recruitment 2025: 5200+ पदों पर आवेदन हुए शुरू @ibps.in

Tesco Private Job Vacancy 2025: इस कंपनी में हो रही Office + WFH एसोसिएट्स की भर्ती, जल्दी करे ऑनलाइन अप्लाई

Swiggy Work From Home Job 2025: स्विगी कर रही विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका

Physics Wallah Recruitment 2025: फिजिक्स वल्लाह में जूनियर एसोसिएट भर्ती, वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका

Barclays Recruitment 2025: ग्लोबल बैंक में वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका, हर महीने मिलेगी 34000 सैलरी

Zuddl Work from Home Jobs 2025: सेल्स डेवलपमेंट रिप्रेजेन्टेटिव पदों पर निकली बंपर भर्ती, टेक कंपनी में स्टेबल करियर बनाने का मौका

Ditto Work From Home 2025: डिट्टो कंपनी ने निकाली वर्क फ्रॉम होम पदों पर भर्ती, जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

NPCIL Apprentice Recruitment 2025: न्यूक्लियर पॉवर में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

Leave a Comment