Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

JMI University Recruitment 2025: दिल्ली जेएमआई यूनिवर्सिटी में निकली नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती

JMI University Recruitment 2025

JMI University Recruitment 2025: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिक यूनिवर्सिटी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 143 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। नोटिफिकेशन 27 जून 2025 को जारी हुआ है, इसके अनुसार आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। अगर आप भी एक नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको JMI University Recruitment 2025 भारती की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। आप सभी आवेदकों से अनुरोध है कि आर्टिकल में दी गई जानकारी को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

JMI University Recruitment 2025 – Overview

Recruitment OrganizationJamia Milia Islamic University, Delhi
Post NameNon-Teaching
Advt No.01/ 2025-26
Vacancies143
Job LocationDelhi
CategoryDelhi JMI University Recruitment 2025
Official Websitejmi.ac.in

Post Details

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की जामिया मिलिया इस्लामिक यूनिवर्सिटी द्वारा कई प्रकार के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। जिसमें एमटीएस असिस्टेंट डेप्युटी रजिस्टार एलडीसी क्लर्क सेक्शन ऑफिसर जैसे पद शामिल है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 143 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आप अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार पदों की संख्या की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

Post NameVacancy
MTS60
Assistant12
Deputy Registrar02
LDC Clerk60
Section Officer09

Eligibility Criteria

Educational Qualification – इस भर्ती में अप्लाई करने की मिनिमम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन दसवीं पास है। वहीं कुछ पदों के लिए आपको ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री की आवश्यकता होगी। अलग-अलग पदों के अनुसार एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की रिक्वायरमेंट्स नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं।

Post NameQualification
MTS10th Pass
AssistantGraduation + 03 yrs Exp. + Computer Knowledge
Deputy RegistrarMaster Degree (55%) + 05 yrs Exp.
LDC ClerkGraduation + Typing
Section OfficerGraduation + 03 yrs Exp.

Age Limit- इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार की मैक्सिमम उम्र 50 वर्ष है, जबकि अन्य सभी भर्तियों के लिए अधिकतम उम्र लिमिट 40 वर्ष है।

Application Fees

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। यहां पर अलग-अलग वैकेंसी की अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग एप्लीकेशन फीस है, जिसकी जानकारी आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं।

CategoryDeputy RegistrarOther Posts
Gen/ OBC/ EWSRs 1000/-Rs. 700/-
SC/ STRs 500/-Rs. 350/-
PH/PWDRs 0/-Rs 0/-
Mode of PaymentOnlineOnline

Important Dates

Apply Start Date27 June 2025
Apply Last Date31 July 2025

Salary

  • Deputy Registrar: Rs. 78800 – Rs. 209200/-
  • Section Officer: Rs. 44900 – Rs. 142400/-
  • Assistant: Rs. 35400 – Rs. 112400/-
  • LDC: 19900 – Rs. 63200/-
  • MTS: Rs. 18000 – Rs. 56900/-

यह भी पढ़े – SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली 541 पदों पर PO भर्ती, जाने

Selection Process

  • Written Exam
  • Interview Test (If Applicable)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply

इस भर्ती के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो अप्लाई करने के महत्वपूर्ण लिंक हमने आपको आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करवा दिए हैं, उसकी सहायता से आप नीचे बताइए की प्रक्रिया को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

  • आपको नीचे देखिए इंर्पोटेंट लिंक से जी भारती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड करने के बाद में आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • प्रिंटआउट निकालना के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे कि सभी प्रकार की डिटेल को ध्यान से दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आवेदन फार्म के साथ अटैच करना है।
  • आवेदन फार्म में आपको सही स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपका देना है और सही स्थान पर सिग्नेचर करना है।
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से नीचे बताए गए पते पर भेज देना है।
  • आवेदन भेजने का पताRecruitment & Promotion (Non-Teaching) Section, 2nd Floor, Registrar’s Office, Jamia Millia Islamia, Maualana Mohamed Ali Jauhar Marg, Jamia Nagar, New Delhi-110025

Important Links

Apply Form LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs: JMI University Recruitment 2025

JMI University Recruitment 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

31 जुलाई 2025

JMI University Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करे ?

इसकी जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गई है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mukesh Atal

मुकेश अटल एक समर्पित कंटेंट लेखक और शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के विशेषज्ञ हैं। इनका उद्देश्य छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं, और नौकरी चाहने वालों को सही, सटीक और अपडेटेड जानकारी प्रदान करना है। इनका लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को Sarkari Job, Admit Card, Result, और Sarkari Yojana जैसी अहम जानकारी एक ही जगह और सरल हिंदी में उपलब्ध हो। ये नियमित रूप से नई भर्तियों, योजनाओं और स्कॉलरशिप से जुड़ी अपडेट्स पर लेख प्रकाशित करते हैं ताकि पाठकों को भरोसेमंद जानकारी मिलती रहे।

Related Job Posts

IBPS SO Recruitment 2025: 1000+ पदों पर स्पेशल ऑफिसर भर्ती आवेदन हुए शुरू @ibps.in

JMI University Recruitment 2025: दिल्ली जेएमआई यूनिवर्सिटी में निकली नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती

IBPS PO Recruitment 2025: 5200+ पदों पर आवेदन हुए शुरू @ibps.in

Tesco Private Job Vacancy 2025: इस कंपनी में हो रही Office + WFH एसोसिएट्स की भर्ती, जल्दी करे ऑनलाइन अप्लाई

Swiggy Work From Home Job 2025: स्विगी कर रही विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका

Physics Wallah Recruitment 2025: फिजिक्स वल्लाह में जूनियर एसोसिएट भर्ती, वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका

Barclays Recruitment 2025: ग्लोबल बैंक में वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका, हर महीने मिलेगी 34000 सैलरी

Zuddl Work from Home Jobs 2025: सेल्स डेवलपमेंट रिप्रेजेन्टेटिव पदों पर निकली बंपर भर्ती, टेक कंपनी में स्टेबल करियर बनाने का मौका

Ditto Work From Home 2025: डिट्टो कंपनी ने निकाली वर्क फ्रॉम होम पदों पर भर्ती, जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

NPCIL Apprentice Recruitment 2025: न्यूक्लियर पॉवर में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

Leave a Comment