Best Schools of Bokaro Jharkhand: झारखंड में बोकारो एक बहुत ही फेमस जगह है यहां पर बहुत सारे ऐसे स्कूल है जो स्टूडेंट्स को अच्छी एजुकेशन देते हैं। इस समय लगभग सभी स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि कौन से स्कूल में एडमिशन लिया जाए। अगर आप झारखंड बोकारो में किसी अच्छे स्कूल की तलाश में है तो यहां पर हम आपको टॉप टेन स्कूल के बारे में बता रहे हैं।
Delhi Public School (DPS), Sector IV/V
झारखंड बोकारो का यह स्कूल करीब 38 साल पुराना है। इसको भारत के टॉप 139 स्कूलों में शामिल किया गया है। इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में आपको सीबीएसई पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जाती है। झारखंड बोकारो का यह टॉप प्राइवेट स्कूल है।
यहां पर स्टूडेंट्स को बेहतरीन लाइब्रेरी स्पोर्ट्स कंपलेक्स फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी की लाइब्रेरी आदि की सुविधा दी जाती है। झारखंड में ऐसे बहुत ही काम स्कूल देखने को मिलते हैं।
- पता: Sector IV & V, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827004
- वेबसाइट: www.dpsbokaro.com
- मैप: Google Maps Link
Chinmaya Vidyalaya, Sector V
चिन्मया विद्यालय भारत का 68वें नंबर का सबसे बेस्ट स्कूल है और झारखंड में दूसरे नंबर का सबसे बेस्ट स्कूल है। स्कूल को बहुत अच्छी रेटिंग मिली हुई है इसी वजह से टॉप टेन बोकारो स्कूल में शामिल किया गया है।
सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल की स्थापना 1977 में हुई थी। यहां पर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। यह झारखंड बोकारो का करीब 48 साल पुराना स्कूल है।
- पता: Sector 5/B, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827006
- वेबसाइट: www.chinmayabokaro.org
- मैप: Google Maps Link
यह भी पढ़े – TOP Colleges in Raipur: रायपुर छत्तीसगढ़ में एडमिशन के लिए टॉप 10 कॉलेज
D.A.V. Public School, Sector IV
झारखंड बोकारो में इस स्कूल की स्थापना 1973 में की गई यह एक प्राइवेट स्कूल है जो सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है यहां पर स्टूडेंट्स को को एजुकेशन प्रदान की जाती है। झारखंड की टॉप टेन स्कूल में इसे शामिल किया गया है।
अगर आप अपने बच्चों को एक अच्छे प्राइवेट स्कूल में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं तो यह है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है यहां पर आपको किफायती फीस में एडमिशन का ऑप्शन मिलता है।
- पता: Sector IV, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827004
- वेबसाइट: www.davbokaro.org
- मैप: Google Maps Link
Sree Ayyappa Public School, Sector V-D
इस स्कूल को झारखंड के टॉप 15 स्कूल में शामिल किया गया है। ऐसे में यह झारखंड बोकारो का सबसे अच्छा स्कूल माना जाता है। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल का बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बहुत अच्छा जाता है।
यहां पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट प्रवेश ले सकते हैं। साल 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको स्कूल परिसर में कांटेक्ट करना होगा।
- पता: Sector V‑D, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827006
- वेबसाइट: www.sreeayyappaschool.in
- मैप: Google Maps Link
Guru Gobind Singh Public School (GGPS), Sector V
झारखंड बोकारो में इस स्कूल की स्थापना 1980 में की गई जिसका संचालन गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। इस को-एजुकेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड का सिलेबस पढ़ाया जाता है। पूरा एजुकेशन सिस्टम इंग्लिश मीडियम में बनाया गया है।
झारखंड बोकारो के अच्छे प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए आप इस स्कूल को सेलेक्ट कर सकते हैं। एडमिशन प्राप्त करने के लिए आप स्कूल परिसर में कांटेक्ट करें।
- पता: Sector V, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827006
- वेबसाइट: www.ggpsbokaro.org
- मैप: Google Maps Link
Holy Cross School, Balidih
सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल की स्थापना 1974 में हुई थी। इस स्कूल का संचालन होली क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। यह एक को-एजुकेशनल स्कूल है जिसमें इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दी जाती है। झारखंड बोकारो की यह बेस्ट स्कूल में से एक मानी जाती है।
यहां पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाती है। स्कूल की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है टीचर अपने स्टूडेंट को अच्छी एजुकेशन प्रदान करने के लिए हर एफर्ट लगाते हैं।
- पता: Railway Colony, Balidih, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827010
- वेबसाइट: www.holycrossbokaro.org
- मैप: Google Maps Link
MGM Higher Secondary School, Sector IV/F
झारखंड बोकारो में यह स्कूल करीब 37 साल पुराना हो चुका है। यहां पर स्टूडेंट्स को स्कूल एजुकेशन बेहतरीन तरीके से उपलब्ध करवाई जाती है। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल की स्थापना 1988 में हो गई थी।
यहां पर कक्षा 12 तक के विद्यार्थी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूल में आपको लाइब्रेरी लैबोरेट्री स्पोर्ट्स कंपलेक्स जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधा मिल जाती है।
- पता: Sector IV/F, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827004
- वेबसाइट: www.mgmbokaro.org
- मैप: Google Maps Link
The Pentecostal Assembly School, Sector 12
यह झारखंड बोकारो का 96 साल पुराना स्कूल है जिसकी स्थापना 1929 में हुई थी। यहां पर कक्षा 12 तक के विद्यार्थी एडमिशन लेकर अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं। यह प्राइवेट स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और इंग्लिश मीडियम में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाती है।
स्कूल का बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट हमेशा से ही अच्छा रहता है। ऐसे स्कूल से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करके अपना सुनहरा कैरियर निर्माण कर सकते हैं।
- पता: Sector 12, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827012
- वेबसाइट: www.pasbokaro.com
- मैप: Google Maps Link
St. Xavier’s School, Sector 1C
सेक्टर 1 में स्थित सेंट जेवियर स्कूल यहां के टॉप प्राइवेट स्कूल में से एक माना जाता है। इसी स्कूल को टॉप टेन स्कूल में शामिल किया गया है क्योंकि यहां पर विद्यार्थियों को बेहतरीन एजुकेशन प्रदान की जाती है।
यह स्कूल ICSE, ISC जैसे बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। यहां पर वेल इक्विप्ड लाइब्रेरी, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, बायोलॉजी लैब आपको मिल जाती है, इसके साथ ही कंप्यूटर लैब भी दी गई है।
- पता: Sector 1C, Bokaro Steel City, Jharkhand – 827001
- वेबसाइट: www.stxaviersbokaro.com
- मैप: Google Maps Link
De Nobili School, CTPS (Chandrapura)
ICSE, ISC जैसे बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में कक्षा 12 तक के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। यहां पर विद्यार्थियों को लाइब्रेरी, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, बायोलॉजी लैब, कंप्यूटर लैब की सुविधा मिल जाती है। एडमिशन की प्रक्रिया इस समय शुरू है ऐसे में तुरंत आपको स्कूल में कांटेक्ट करना चाहिए।
- पता: CTPS Campus, Chandrapura, Bokaro, Jharkhand – 828403
- वेबसाइट: www.dnscbps.org
- मैप: Google Maps Link
FAQs: Best Schools of Bokaro Jharkhand
बोकारो का पुराना नाम क्या है?
माराफारी
बोकारो का सबसे फेमस स्कूल कौनसा है?
Delhi Public School
क्या Bokaro में CBSE और ICSE दोनों बोर्ड के स्कूल उपलब्ध हैं?
हाँ, बोकारो में CBSE, ICSE, और Jharkhand State Board के स्कूल मौजूद हैं। DPS, DAV, Chinmaya जैसे स्कूल CBSE से सम्बद्ध हैं जबकि St. Xavier’s जैसे कुछ स्कूल ICSE बोर्ड से सम्बद्ध हैं।
क्या Bokaro में English Medium स्कूल मिलते हैं?
जी हाँ, Bokaro के ज्यादातर टॉप स्कूल English Medium हैं। जैसे:
– Delhi Public School
– St. Xavier’s School
– Guru Gobind Singh Public School
– Chinmaya Vidyalaya
क्या DPS Bokaro एक रेसिडेंशियल स्कूल है?
Delhi Public School, Bokaro एक डे-स्कूल है लेकिन इसमें सीमित हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है, विशेष रूप से बाहर से आने वाले छात्रों के लिए।
स्कूल चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
बोर्ड (CBSE/ICSE) की मान्यता
शिक्षक अनुभव और इंफ्रास्ट्रक्चर
स्कूल की लोकेशन व ट्रांसपोर्ट सुविधा
बोर्ड परीक्षा का प्रदर्शन
सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ
फीस संरचना और हॉस्टल सुविधा (यदि हो)