Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Best Schools in Indore: इंदौर के टॉप 10 बेस्ट स्कूल 2025

Best Schools in Indore

Best Schools in Indore: इंदौर में आपको सांस्कृतिक और शैक्षणिक वातावरण देखने को मिलता है। यहां पर कई ऐसे स्कूल है जो यहां के विद्यार्थियों की शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं।

अगर आप साल 2025 में किसी बेस्ट स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो यहां पर हम आपको इंदौर की कुछ बेस्ट स्कूल के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जहां पर आपके बच्चे पढ़ कर अपना सुनहरा भविष्य निर्माण कर सकते हैं। आईए जानते हैं इन स्कूलों के बारे में।

Alpine Academy, Indore

सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल की स्थापना साल 2014 में हुई थी। यहां पर नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। यहां पर लगभग 1500 विद्यार्थी एक साथ पढ़ाई कर सकते हैं। स्कूल के अंदर आपको स्मार्ट क्लासरूम, मॉडर्न लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, प्रैक्टिकल लैब, फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब, जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

इसके साथ ही अच्छी स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी करवाई जाती है। यहां पर एडमिशन फीस ₹5000 और एनुअल फीस ₹30000 से शुरुआत हो जाती है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करके यहां पर अच्छी एजुकेशन दी जाती है।

विशेषताविवरण
स्थापना2014
बोर्डCBSE
कक्षाNursery–12
सुविधाएँस्मार्ट क्लासरूम, मॉडर्न लाइब्रेरी, कंप्यूटर एवं साइंस लैब, स्पोर्ट्स
फीसएडमिशन ₹5,000 + वार्षिक ₹30,000
वेबसाइटhttps://alpineacademy.in
स्थान Sch. 97, Part 4, Vigyan Nagar, Annapurna Road, Indore, Madhya Pradesh 452012

G.D. Goenka Public School, Indore

इस स्कूल की स्थापना साल 2014 में हुई थी। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। जहां पर आपको सीबीएसई पाठ्यक्रम पढ़ने को मिलता है। स्कूल में एक साथ 850 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स बैठकर पढ़ सकते हैं। यहां के क्लासरूम मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेस है। स्कूल में आपको स्पोर्ट्स फैसेलिटीज, लाइब्रेरी और लेबोरेटरी की सुविधा भी मिल जाती है।

स्टूडेंट्स को पिकअप और ड्रॉप के लिए बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सुविधा है। यहां पर एनुअल फीस 124000 रूपये से शुरू हो जाती है, जहां पर आपको अच्छी ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलती है।

विशेषताविवरण
स्थापना2014
बोर्डCBSE
सुविधाएँमॉडर्न क्लासरूम, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, लैब, ट्रांसपोर्ट
फीसवार्षिक ₹1,24,000+
वेबसाइटgdgoenkaindore.com
स्थानKhasra No. 304, Garden City, P.H. No. 73, By Pass Road, DLF Township, Indore, Madhya Pradesh 453771

DC Memorial School, Indore

इस स्कूल की स्थापना साल 2022 में हुई है। डीसी मेमोरियल स्कूल, इंदौर के विद्यार्थियों को बहुत पसंद है। यहां पर कक्षा 12 तक के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते हैं। सीबीएसई पाठ्यक्रम में आप यहां पर आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस की पढ़ाई कर सकते हैं।

अच्छे क्लासरूम, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कंप्यूटर लाइब्रेरी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी लैब आदि की सुविधा मिलती है। एनुअल फीस 27500 से शुरू हो जाती है।

विशेषताविवरण
स्थापना2022
बोर्डCBSE
कक्षाNursery–12
स्ट्रीमArts, Commerce, Science
सुविधाएँस्मार्ट क्लास, कंप्यूटर/साइंस लाइब्रेरी, फ़िजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी लैब्स
फीसवार्षिक ₹27,500+
वेबसाइटdcmschoolindore.com
स्थान7/19 ,Opposite Sayaji hotel, 6/23, near DC memorial school, Vijay Nagar, Indore, Madhya Pradesh 452010

Delhi Public School, Indore

सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल की स्थापना 2003 में हुई थी। जहां पर नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। यहां के टीचर्स एक साथ स्कूल में 2000 बच्चों को एजुकेशन प्रदान कर सकते हैं। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, लैब के साथ ही कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, लैंग्वेज लैब जैसी सुविधा उपलब्ध है।

स्कूल में बहुत अच्छी स्पोर्ट्स फैसिलिटी दी गई है। फीस की शुरुआत 130000 रुपए से हो जाती है। यहां पर एडमिशन के लिए आपको ₹60000 की फीस जमा करनी होगी।

विशेषताविवरण
स्थापना2003
बोर्डCBSE
कक्षाNursery–12
क्षमता~2000 विद्यार्थी
सुविधाएँकंप्यूटर, लैंग्वेज, साइंस लैब, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी
फीसएडमिशन ₹60,000 + वार्षिक ₹130,000+
वेबसाइटdpsindore.org
स्थानPipliakumar – Nipania Road, Village Nipania, Indore, MP 

The Emerald Heights International School, Indore

इस स्कूल की स्थापना 2003 में हुई थी जिसमें करीब 2000 बच्चे एक साथ पढ़ सकते हैं। यहां पर कक्षा 12 तक के बच्चों को हाईटेक एजुकेशन प्रदान की जाती है।

कंप्यूटर साइंस लैब के साथ ही लाइब्रेरी भी यहां पर बहुत अच्छी है। अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटीज स्टूडेंट के लिए करवाई जाती है। एनुअल फीस की शुरुआत 135000 से हो जाती है।

विशेषताविवरण
स्थापना2003 (original school estd. 1982)
बोर्डCBSE
कक्षाNursery–12; boarding & day school
क्षमता~2000 विद्यार्थी
सुविधाएँकंप्यूटर साइंस लैब, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, हॉस्टल, 100‑acre कैंपस
वार्षिक फीस₹135,000+
वेबसाइटemeraldheights.edu.in
स्थानAB Road, Rau, Opp. Akashwani, Indore, MP – 453331

यह भी पढ़े: TOP Colleges in Kolkata: UG, PG, PHD के लिए कोलकत्ता के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी

The Shishukunj International School, Indore

इंदौर की यह स्कूल 2005 में शुरू हुई थी जिसमें लगभग 3000 स्टूडेंट पढ़ सकते हैं यहां पर फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी कंप्यूटर की लैब बहुत अच्छी है।

स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आर्ट और कलर की एक्टिविटीज करवाई जाती है। फीस की शुरुआत 135000 से हो जाती है साल 202526 के लिए यहां पर एडमिशन चल रहे हैं।

विशेषताविवरण
स्थापना2005
बोर्डCBSE
क्षमता~3000 विद्यार्थी
सुविधाएँफ़िजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर लैब, स्पोर्ट्स, आर्ट एक्टिविटीज
फीस₹135,000+
वेबसाइटshishukunj.in
स्थानGram Badodia Ema, Behind Vishwanath Dham, Indore – Ujjain Road, Indore, MP

Sri Sathya Sai Vidya Vihar, Indore

सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त यह इंदौर के पुराने स्कूलों में शामिल है जिसकी स्थापना 1980 में हुई थी। यहां पर 2200 बच्चे की कैपेसिटी है। स्कूल में कक्षा 12 तक के विद्यार्थी पढ़ाई प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर एडमिशन के लिए 92 हजार रुपए से फीस की शुरुआत हो जाती है।

विशेषताविवरण
स्थापना1980
बोर्डCBSE
क्षमता~2200 विद्यार्थी
सुविधाएँकंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स आदि
फीस₹92,000+
वेबसाइटजानकारी गूगल पर स्पष्ट नहीं
स्थानSatya Sai Chouraha, Indore, MP (residential locality)

Choithram International, Indore

यह स्कूल IB PYP, MYP & DP, IGCSE जैसे बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। यहां पर 600 स्टूडेंट एक साथ बैठकर स्टडी कर सकते हैं। नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को यहां पर एडमिशन दिया जाता है।

यहां पर हाईटेक लाइब्रेरी है, जिसमें इंटरनेशनल किताबे भी होती है। स्कूल में बहुत अच्छा स्पोर्ट्स कंपलेक्स है और सभी क्लासरूम वेल फर्निश्ड बनाए गए हैं। यहां पर सालाना फीस 580000 रुपए से शुरू होती है।

विशेषताविवरण
बोर्डIB PYP, MYP, DP; IGCSE
क्षमता~600 विद्यार्थी
सुविधाएँहाई‑टेक लाइब्रेरी, वेल‑फर्निश्ड क्लासरूम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,
फीस₹580,000+
वेबसाइटchoithraminternational.com
स्थानChoithram Hospital Campus 5, Manik Bagh Road, Indore, MP – 452014

Daly College, Indore

इसके नाम में भले ही कॉलेज है लेकिन यह इंदौर का बहुत अच्छा स्कूल है, जिसकी स्थापना 1982 में हुई। यहां पर 1900 बच्चों की कैपेसिटी है। यह स्कूल CBSE, IGCSE & CIE से मान्यता प्राप्त है।

यहां पर सालाना फीस की शुरुआत 4.50 लाख रुपए से हो जाती है। यहां पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। यह इंदौर के सबसे महंगे स्कूल में से एक है।

विशेषताविवरण
स्थापना1882
बोर्डCBSE, IGCSE, CIE
क्षमता~2000 विद्यार्थी
प्रकारDay‑cum‑boarding
फीस₹450,000+ (day), ₹750,000+ (boarding)
वेबसाइटdalycollege.org
स्थानIndore, MP (118.8‑acre campus)

Army Public School, Mhow

इंदौर का यह है आर्मी पब्लिक स्कूल अपने डिसिप्लिन की वजह से जाना जाता है। यहां पर बहुत अच्छे क्लासरूम लैबोरेट्री लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स कंपलेक्स आपको मिल जाते हैं।

सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम के साथ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी यहां पर एडमिशन ले सकते हैं। यहां पर सालाना फीस की शुरुआत 63000 से हो जाती है। स्कूल में एक साथ लगभग ढाई हजार बच्चों को बैठने की व्यवस्था है।

विशेषताविवरण
बोर्डCBSE
क्षमता~2500 विद्यार्थी
सुविधाएँक्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, discipline-focused
फीस₹63,000+ annually
वेबसाइटapsmhow.edu.in
स्थान44 Mall Road, Dr. Ambedkar Nagar (Mhow), Indore, MP

FAQs: Best Schools in Indore

इंदौर का बेस्ट स्कूल कौनसा है?

दिल्ली पब्लिक स्कूल

इंदौर में प्राइवेट स्कूलों की फीस कितनी है?

30 हजार से 1 लाख रूपये या उससे ज्यादा भी

इंदौर का सबसे महंगा स्कूल कौनसा है?

Choithram International, Indore

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mukesh Atal

मुकेश अटल एक समर्पित कंटेंट लेखक और शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के विशेषज्ञ हैं। इनका उद्देश्य छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं, और नौकरी चाहने वालों को सही, सटीक और अपडेटेड जानकारी प्रदान करना है। इनका लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को Sarkari Job, Admit Card, Result, और Sarkari Yojana जैसी अहम जानकारी एक ही जगह और सरल हिंदी में उपलब्ध हो। ये नियमित रूप से नई भर्तियों, योजनाओं और स्कॉलरशिप से जुड़ी अपडेट्स पर लेख प्रकाशित करते हैं ताकि पाठकों को भरोसेमंद जानकारी मिलती रहे।

Related Job Posts

IBPS SO Recruitment 2025: 1000+ पदों पर स्पेशल ऑफिसर भर्ती आवेदन हुए शुरू @ibps.in

JMI University Recruitment 2025: दिल्ली जेएमआई यूनिवर्सिटी में निकली नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती

IBPS PO Recruitment 2025: 5200+ पदों पर आवेदन हुए शुरू @ibps.in

NPCIL Apprentice Recruitment 2025: न्यूक्लियर पॉवर में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

SSC MTS Recruitment 2025: MTS और हवालदार के पदों पर निकली भर्ती, जाने पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी

Best Schools in Indore: इंदौर के टॉप 10 बेस्ट स्कूल 2025

Heavy Vehicle Factory Recruitment 2025: जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर निकली भर्ती, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली 541 पदों पर PO भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Best Schools of Bokaro Jharkhand: झारखंड बोकारो के 10 बेस्ट स्कूल, 2025-26 के एडमिशन हुए शुरू

Best Schools of Dhanbad Jharkhand: धनबाद जिले के टॉप 10 स्कूल 2025

Leave a Comment