Best Career Oriented Course for 10th Pass: दसवीं कक्षा पास करने के बाद में अगर आप भी अपना कैरियर जल्दी बनाना चाहते हैं तो आप कई प्रकार के कोर्स कर सकते हैं। यहां पर आज हम आपको कुछ शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप बहुत कम समय में पूरा करके अपना करियर शुरू कर सकते हैं। यहां पर कई प्रकार के टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है जो दसवीं पास कैंडिडेट कर सकते हैं। आइये यह इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
10वीं के बाद शॉर्ट-टर्म कोर्स
10वीं कक्षा पास करने के बाद अगर आप कम समय में कोई जॉब ओरिएंटेड कोर्स या डिप्लोमा करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो नीचे हम आपको कुछ ऐसे कोर्स बता रहे हैं, जिन्हें आप 3 महीने से लेकर 12 महीने तक के समय में पूरा कर सकते हैं और उसके बाद आपको जॉब भी मिल जाएगी।
Digital Marketing Diploma
डिजिटल मार्केटिंग आज के समय का सबसे हाई डिमांडिंग कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने में 3 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है। आप इसे आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से क्लास लेकर पूरा कर सकते हैं।
इसकी फीस ₹5000 से लेकर ₹50000 के बीच में हो सकती है। इस कोर्स में आप विभिन्न प्रकार की स्किल जैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग आदि अच्छे तरीके से सीखते हैं। इन सभी स्किल की आने वाले समय में और वर्तमान समय में बहुत ज्यादा डिमांड है।
यह कोर्स पूरा करने के बाद आप एक फ्रीलांसर के रूप में कार्य कर सकते हैं या फिर एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया मैनेजर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप फ्रेशर के रूप में कार्य करते हैं तो आपको ₹15,000 से लेकर ₹40,000 के बीच की सैलरी मिल जाती है। एक्सपीरियंस होने पर आप ₹1,00,000 महीना भी कमा सकते हैं।
Diploma in Hotel Management
होटल मैनेजमेंट कोर्स 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसे पूरा करने में मात्र 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है। हालांकि फीस थोड़ी महंगी हो सकती है जो ₹50000 से लेकर ₹200000 तक हो सकती है।
इस कोर्स को सीखने के दौरान आप हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, फूड प्रिपरेशन जैसी कई प्रकार की जानकारी सीखते हैं। इसके साथ ही कई प्रकार की कुकिंग स्किल भी आपको सिखाई जाती है और उसको पूरा करने के बाद आप किसी भी होटल रेस्टोरेंट आदि में काम कर सकते हैं।
अगर आपकी स्किल बहुत अच्छे हो जाते हैं तो आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद जब आप एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेंगे तो आपको ₹100000 से लेकर ₹300000 तक की सैलरी भी हर महीने मिल सकती है।
Diploma in Computer Application
10वीं पास करने के बाद अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड किसी फील्ड में जाना चाहते हैं तो डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन बेहतरीन कोर्स है। इस शॉर्ट टर्म कोर्स को पूरा करने में 6 महीने का समय लगता है। इसके लिए आपको ₹5000 से लेकर ₹20000 तक की फीस जमा करनी होती है।
इस कोर्स को सीखने के दौरान आप एमएस ऑफिस, टैली, बेसिक, प्रोग्रामिंग, इंटरनेट, फोटोशोप जैसी स्किल सीखते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क या फिर डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
शुरू में आपको ₹15000 से लेकर ₹20000 तक की सैलरी मिलेगी जो भविष्य में अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती रहेगी। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी नजदीकी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर विजिट करें।
Diploma in Agriculture
अगर आपको खेती-बाड़ी में इंटरेस्ट है तो 10वीं पास करने के बाद आप एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कर सकते हैं। इसकी ड्यूरेशन लगभग 1 साल होती है। अलग-अलग इंस्टीट्यूशन में इसकी फीस ₹20000 से लेकर ₹100000 के बीच में हो सकती है।
इस कोर्स को पूरा करने के दौरान आपको खेती-बाड़ी, मिट्टी और एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी की जानकारी सिखाई जाती है। कोर्स को पूरा करने के बाद आप एग्रीकल्चर एडवाइजर, फार्म मैनेजर आदि के पदों पर नौकरी कर सकते हैं।
जहां पर शुरुआत में आपको सालाना ₹300000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का पैकेज मिल जाता है।
10वीं के बाद लॉन्ग-टर्म कोर्स
अगर आप चाहे तो दसवीं कक्षा पास करने के बाद में कुछ लॉन्ग टर्म कोर्स कर सकते हैं, जिन्हें पूरा करने में आपको ज्यादा समय लगेगा और फीस का खर्चा भी ज्यादा होगा। लेकिन यह सभी कोर्स बहुत पॉप्युलर है और आप अपना स्थाई करियर बना सकते हैं।
Diploma in Engineering / पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
10वीं कक्षा पास करने के बाद अगर आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा करियर विकल्प है। 3 साल की अवधि वाली कोर्स को पूरा करने के लिए आपको ₹30000 से लेकर 150000 रुपए के फीस जमा करनी होगी।
इस कोर्स को पूरा करने के दौरान आप इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, सिविल आदि क्षेत्र का नॉलेज प्राप्त करते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद आप बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं।
जहां पर आपको ₹300000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज ले सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद आप बीटेक के लैटरल एंट्री प्रोग्राम में हिस्सा बन सकते हैं।
ITI Course
10वीं कक्षा पास करने के बाद अगर आप चाहे तो आईटीआई कोर्स कर सकते हैं। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कोर्स में एडमिशन लेकर आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको ₹5000 से लेकर ₹50000 तक की फीस जमा करनी होगी। यहां पर आप अलग-अलग ट्रेड जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मोटर मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के माध्यम से यह कोर्स कर सकते हैं।
इस कोर्स को पूरा करने में आपको एक साल से लेकर 2 साल तक का समय लग सकता है। इन सभी कोर्स की डिमांड अच्छी होती है और शुरुआत में आप ₹15000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी वाली जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यह सभी कोर्स करने के बाद आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अपने नजदीकी सरकारी अथवा प्राइवेट आईटीआई इंस्टिट्यूशन में संपर्क करें।
Diploma in Pharmacy
10वीं पास करने के बाद अगर दवाई और मेडिकल स्टोर जैसी लाइन में आपको जाना है तो आप फार्मेसी डिप्लोमा कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने में आपके करीब 2 साल का समय लग सकता है। इसकी फीस ₹50000 से लेकर ₹200000 तक होती है।
इस कोर्स को पूरा करने के दौरान आपको दवाइयां की संरचना, फार्मेसी से जुड़े हुए नियम कानून और मेडिसिन की डिस्ट्रीब्यूशन कैसे करते हैं इसकी जानकारी सिखाई जाती है। अगर आप फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स अच्छा है।
कोर्स को पूरा करने के बाद आप फार्मासिस्ट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आदि के रूप में कार्य करके हर साल ₹300000 से 5 लाख रुपए तक की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
सारांश
आज इस आर्टिकल के माध्यम से दसवीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए हमने बेहतरीन शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स की जानकारी दी है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसमें से किसी भी कोर्स की जानकारी प्राप्त करके एडमिशन ले सकते हैं।
यह सभी कोर्स करियर ओरिएंटेड है जिन्हें पूरा करने के बाद आप अपने जॉब की शुरुआत कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि देगी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें।