5 Jobs Without Degree in India 2025: अगर आप वर्तमान समय में कोई भी जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो सामान्य तौर पर कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता होती है। ऐसे में ऐसे युवा जिन्होंने डिग्री पूरी नहीं की है उनके लिए काफी मुश्किल हो जाती है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत सारे ऐसे कोर्स और जॉब है जो आप बिना किसी डिग्री के कर सकते हैं और आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। यहां पर आज हम आपको 5 ऐसे ही जॉब की जानकारी देने वाले हैं जिन्हें करने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है।
आज हम आपको नीचे 5 ऐसी नौकरी के बारे में बताने वाले हैं जो प्राइवेट सेक्टर में अच्छा पैसा कमाने के लिए जानी जाती है। सबसे अच्छी बात है कि इन्हें करने के लिए सिर्फ आपकी स्किल अच्छी होना जरूरी है। इसके लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है और आप बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे।
डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
अगर आपने 10वीं या 12वीं कक्षा पास की है तो आप बहुत आसानी से डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीख सकते हैं या फिर 15 से ₹20000 की फीस खर्च करके इस कोर्स को किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से सीखा जा सकता है। कोर्स को पूरा करने में 3 से 6 महीने का समय लगता है। इसके बाद थोड़ी प्रैक्टिस से आप इसमें एक्सपर्ट बन सकते हैं।
जब शुरुआत में आप इसमें फ्रीलांसर के रूप में काम करना शुरू करेंगे तो आराम से ₹15000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई कर पाएंगे। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा इसमें ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की कमाई भी संभव है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकडइन आदि का लाभ उठाकर आप इसे बहुत अच्छा कमा पाएंगे। आपकी स्किल जैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग आदि की मदद से आप इसमें पैसा कमाएंगे।
वेब डेवलपमेंट और डिजाइनर
टेक्नोलॉजी के इस युग में इंटरनेट पर आप जो कुछ भी देखते हैं, वह वेब डेवलपमेंट और वेब डिजाइनिंग के बदौलत ही संभव है। अगर आप भी इस सेक्टर में जॉब पाना चाहते हैं तो दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा के बाद में बहुत आसानी से इसका सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, जिसे पूरा करने में 6 महीने से 12 महीने तक का समय लगता है। इस कोर्स में आप HTML, CS, Javascript, Python जैसी विभिन्न प्रकार की डेवलपमेंट और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखते हैं।
एक बार यह कोर्स पूरा करने के बाद जब आप अपने करियर की शुरुआत करते हैं तो शुरुआत में 3 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का पैकेज आपको मिल जाता है, जो आगे चलकर 10 लाख रुपए या 20 लाख रुपए के पैकेज में भी कन्वर्ट हो सकता है।
इलेक्ट्रीशियन
दसवीं कक्षा के बाद में आप इलेक्ट्रीशियन बन सकते हैं, इसके लिए आपको इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई कोर्स करना होगा। इसकी ड्यूरेशन 1 साल से लेकर 2 साल तक हो सकती है। इस कोर्स को पूरा करने के दौरान आप इलेक्ट्रिशियन का पूरा वर्क सीखते हैं, इंस्टॉलेशन मेंटेनेंस और रिपेयरिंग का कार्य सीखते हैं और पूरा करने के बाद जब आप अपने करियर की शुरुआत करेंगे तो आराम से ₹20000 से लेकर ₹30000 तक की कमाई कर सकते हैं। एक्सपर्ट बनने के बाद आप इसमें ₹50000 से भी ज्यादा की कमाई कर पाएंगे।
फ्रीलांस कंटेंट राइटर
जैसा कि आप यह लिखा हुआ आर्टिकल और जानकारी पढ़ रहे हैं, यह किसी फ्रीलांस कंटेंट राइटर द्वारा ही लिखा गया है। अगर आप भी हिंदी या इंग्लिश में कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय खुद को देना होगा और इस काम को बारीकी से सीखना होगा।
इस काम को सीखने के दौरान सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट क्रिएशन, कंटेंट राइटिंग जैसी जानकारी में आपको एक्सपर्ट बना होगा। इसके बाद आप फ्रीलांस कंटेंट राइटर करियर की शुरुआत कर सकते हैं। शुरुआत में ₹15000 तक महीने की कमाई हो सकती है जो आगे चलकर ₹50000 से भी ज्यादा की हो सकती है।
कमर्शियल पायलट
पायलट के रूप में कैरियर बनाना हर किसी के लिए एक सपना हो सकता है। 12वीं कक्षा अगर आपने फिजिक्स और गणित जैसे सब्जेक्ट के साथ पूरी की है तो आप एविएशन इंडस्ट्री में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको कमर्शियल पायलट का एक लाइसेंस प्राप्त करना होता है।
इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपको एक से दो साल तक की ट्रेनिंग प्राप्त करनी होती है, जिसका कुल खर्च 20 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए के बीच में हो सकता है। उस ट्रेनिंग के दौरान आपको विभिन्न प्रकार की टेक्निकल नॉलेज, डिसीजन नॉलेज, फिजिकल फिटनेस आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। भारत के अंदर इस सेक्टर में बहुत कम कंपटीशन देखने को मिलता है। इसी वजह से तगड़ी सैलरी आपको मिलती है।
सारांश
जरूरी नहीं है कि एक अच्छी नौकरी पाने के लिए आपके पास कोई बड़ी डिग्री हो। अगर आप बहुत क्रिएटिव हैं, टेक्निकल स्ट्रांग है और आप किसी भी सेक्टर में अच्छी स्किल रखते हैं तो आप आसानी से अच्छा करियर सेटअप कर सकते हैं। ऊपर हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण जॉब के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें करने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है। आप इनमें से किसी भी रास्ते पर जा सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
FAQs: 5 Jobs Without Degree in India 2025
Digital Marketing Course करने के लिए मिनिमम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
10वीं पास
क्या फ्रीलांसर कंटेंट राइटर बनने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता होती है?
नहीं, अगर आपको कंटेंट की समझ है तो ये काम कर सकते है
बिना किसी डिग्री के कौन, कौनसे काम किये जा सकते है?
बिना डिग्री के आप सोशल मीडिया मेनेजर, वेबसाइट डेवलपर, आईटी एक्सपर्ट, कंप्यूटर रिपेयर, मोबाइल रिपेयरिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ट्रांसलेटर जैसे विभिन्न प्रकार की जॉब्स कर सकते है