Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

NICL AO Recruitment 2025: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में निकली Administrative Officer की भर्ती, जाने सम्पूर्ण योग्यता

NICL AO Recruitment 2025

NICL AO Recruitment 2025: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आप भी इस भर्ती के पात्र कैंडिडेट हैं तो ऑनलाइन माध्यम से इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 266 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 है। ऐसे में इस भर्ती में आवेदन करके आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको NICL AO Recruitment 2025 भर्ती के बारे में पात्रता सहित सभी प्रकार की जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना है।

NICL AO Recruitment 2025 – Overview

Post NameNICL AO Recruitment 2025
Number of Post266
Last Date03/07/2025
Educational QualificationAccording to Post
Age Limit21-30 Years
Salaryaccording to post
Selection Processप्रीलिम्स एक्जाम
मेंस एग्जाम
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
Official WebsiteOfficial Site

Post Details

आप सभी को बता दे की नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न प्रकार के पद जैसे जनरलिस्ट, डॉक्टर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, लीगल, फाइनेंस, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, हिंदी ऑफिसर आदि पर आवेदन मांगी जा रहे हैं। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ ले।

Post Name Total Post
Generalist170
Doctors (MBBS)10
Automobile Engineer20
Legal20
Finance20
Actuarial02
Information Technology  IT20
Hindi (Rajbhasha) Officers22

Eligibility Criteria

Educational Qualification- अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग प्रकार की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की रिक्वायरमेंट है जिसकी डिटेल आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं। विस्तार से जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करें।

Post NameEligibility (Min. 60% for UR/OBC/EWS, 55% for SC/ST)
GeneralistBachelor/Master Degree in Any Stream
Doctors (MBBS)MBBS/MD/MS or PG Medical Degree
Automobile EngineerBE/B.Tech/ME/M.Tech in Automobile/Mechanical Engg
LegalBachelor/Master Degree in Law
FinanceCA/ICWA or B.Com/M.Com
ActuarialBachelor/Master in Stats/Math/Actuarial Science
Information Technology (IT)BE/B.Tech/ME/M.Tech in IT/CS or MCA
Hindi (Rajbhasha) OfficersMA Hindi/English with Hindi/English as Compulsory/Elective or Any Subject with Hindi Medium + English

Age Limit- इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए मिनिमम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो सकती है, जिसकी गणना 1 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। अगर आप किसी रिजर्वेशन कैटिगरी से आते हैं तो सरकारी नियमों के अनुसार आपको एज रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा।

  • Minimum Age Limit – 21 Years
  • Maximum Age Limit – 30 Years

Application Fees

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना है तो जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹1000 की एप्लीकेशन फीस रखी गई है। वही एससी एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट के लिए ₹250 की एप्लीकेशन फीस रखी गई है, जिसका भुगतान आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।

  • Gen / OBC / EWS : Rs. 1000/-
  • SC / ST / PH : Rs. 250/-

यह भी पढ़े – DIPAS DRDO Apprentice Recruitment 2025: DIPAS में अपरेंटिशिप का सुनहरा मौका, जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

Important Dates

NICL AO 2025 EventsImportant Dates
NICL AO Notification Release Date10th June 2025
NICL AO Apply Online 2025 Start Date12th June 2025
Last Date to Submit Application3rd July 2025
Last Date to Pay Application Fee3rd July 2025
NICL AO Prelims Exam20th July 2025
NICL AO Mains Exam31st August 2025

Salary

अगर आपको सिलेक्शन नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद पर हो जाता है तो आपके यहां पर ₹50000 से शुरुआती सैलरी मिलती है। अगर आपका अपॉइंटमेंट किसी मेट्रोपॉलिटन एरिया में होता है तो ₹90000 तक भी सैलरी जा सकती है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के बेनिफिट जैसे मेडिकल, पेंशन, अलाउंस आदि भी आपको मिलते हैं।

विवरण राशि / संरचना
बेसिक सैलरी ₹50,925 प्रति माह
पे स्केल ₹50925-2500(14)-85925-2710(4)-96765
इन-हैंड सैलरी लगभग ₹90,000 प्रति माह (DA, HRA, TA सहित)

नोट: यह सैलरी अनुमानित है और पोस्टिंग क्षेत्र व भत्तों के आधार पर थोड़ी भिन्न हो सकती है।

Selection Process

  • प्रीलिम्स एक्जाम
  • मेंस एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

How to Apply Online NICL AO Recruitment 2025

  • अगर आप एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस भर्ती में आवेदन का डायरेक्ट लिंक आपको आर्टिकल के अंत में मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
NICL AO Recruitment 2025
  • एक नया पेज आपके सामने खुलता है जहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करना होगा।
  • इसके लिए आपको Click Here for New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
NICL AO Recruitment 2025
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक की बेसिक इनफार्मेशन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है, जिसमें आपको अपना नाम माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी दर्ज करके Save & Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इससे आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद आपको अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • लोगिन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना स्कैन किया गया फोटो और सिग्नेचर ऑनलाइन अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी जो आपकी पर्सनल डिटेल, एजुकेशनल डिटेल और अन्य एक्सपीरियंस डिटेल भी हो सकती है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करके आपको चेक करना है कि कहीं कोई गलती तो नहीं हो गई है।
  • अगर सब कुछ सही है तो आपको आगे बढ़ते हुए अपने सभी दस्तावेज स्कैन फॉर्मेट में ऑनलाइन अपलोड करना है।
  • इसके बाद में आपको अपना पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण करना है, कैटेगरी के अनुसार पेमेंट को चेक कर लेना है।
  • अंत में जब आपका एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण रूप से भरा जाए तो आपको फाइनल सबमिट करते हुए इसका एक प्रिंटआउट निकालकर या पीडीएफ फाइल सेव कर लेना है।

इस प्रकार से आप नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

Important Link

Online Apply Direct LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs: NICL AO Recruitment 2025:

NICL AO Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करे?

आवेदन करने की प्रोसेस ऊपर बताई गई है

NICL की स्थापना कब हुई?

1906 में

NICL AO Recruitment 2025 क्या एक सरकारी नौकरी है?

जी हाँ

NICL AO पद के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Administrative Officer (AO) पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:
स्नातक (Graduation) या परास्नातक (Post-Graduation)
– संबंधित क्षेत्र जैसे Generalist, Finance, Legal, Automobile Engineering, IT आदि के अनुसार योग्यता अलग-अलग हो सकती है।

AO भर्ती में कितने पदों पर वैकेंसी है?

NICL द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न श्रेणियों में कुल 200+ पद निकाले जाने की संभावना है (सटीक संख्या के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें)।

चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण होते हैं?

NICL AO भर्ती में मुख्यतः तीन चरण होते हैं:

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
मुख्य परीक्षा (Mains)
साक्षात्कार (Interview)
– इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और अंतिम चयन होता है।

NICL AO का वेतनमान कितना होता है?

NICL AO पद के लिए प्रारंभिक वेतन लगभग ₹32,795/- से शुरू होकर अन्य भत्तों के साथ कुल सैलरी ₹60,000+ प्रति माह तक हो सकती है।

AO पद पर चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग कहाँ होती है?

चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग भारत के किसी भी राज्य में स्थित NICL शाखा कार्यालयों में की जा सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mukesh Atal

मुकेश अटल एक समर्पित कंटेंट लेखक और शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के विशेषज्ञ हैं। इनका उद्देश्य छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं, और नौकरी चाहने वालों को सही, सटीक और अपडेटेड जानकारी प्रदान करना है। इनका लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को Sarkari Job, Admit Card, Result, और Sarkari Yojana जैसी अहम जानकारी एक ही जगह और सरल हिंदी में उपलब्ध हो। ये नियमित रूप से नई भर्तियों, योजनाओं और स्कॉलरशिप से जुड़ी अपडेट्स पर लेख प्रकाशित करते हैं ताकि पाठकों को भरोसेमंद जानकारी मिलती रहे।

Related Job Posts

IBPS SO Recruitment 2025: 1000+ पदों पर स्पेशल ऑफिसर भर्ती आवेदन हुए शुरू @ibps.in

JMI University Recruitment 2025: दिल्ली जेएमआई यूनिवर्सिटी में निकली नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती

IBPS PO Recruitment 2025: 5200+ पदों पर आवेदन हुए शुरू @ibps.in

Tesco Private Job Vacancy 2025: इस कंपनी में हो रही Office + WFH एसोसिएट्स की भर्ती, जल्दी करे ऑनलाइन अप्लाई

Swiggy Work From Home Job 2025: स्विगी कर रही विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका

Physics Wallah Recruitment 2025: फिजिक्स वल्लाह में जूनियर एसोसिएट भर्ती, वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका

Barclays Recruitment 2025: ग्लोबल बैंक में वर्क फ्रॉम होम पाने का मौका, हर महीने मिलेगी 34000 सैलरी

Zuddl Work from Home Jobs 2025: सेल्स डेवलपमेंट रिप्रेजेन्टेटिव पदों पर निकली बंपर भर्ती, टेक कंपनी में स्टेबल करियर बनाने का मौका

Ditto Work From Home 2025: डिट्टो कंपनी ने निकाली वर्क फ्रॉम होम पदों पर भर्ती, जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

NPCIL Apprentice Recruitment 2025: न्यूक्लियर पॉवर में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

Leave a Comment