Top 7 Futuristic Skills for Students: अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको अभी से कुछ ऐसी स्किल सीखना शुरू कर देना चाहिए जो आपका फ्यूचर में करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। हम सभी जानते हैं कि दुनिया तेजी से बदल रही है इंटरनेट और डिजिटल क्रांति की वजह से अब बहुत सारी नई स्किल सीखने की जरूरत पड़ रही है।
यहां पर आज हम आपको 7 ऐसी फ्यूचरिस्टिक स्किल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप 2025 में सीख सकते हैं और आने वाले समय में आपके करियर बनाने में बहुत उपयोगी साबित होगी।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Top 7 Futuristic Skills for Students के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। इसके लिए आपको आर्टिकल को बिना स्किप किये पूरा पढ़ना है।
1. Coding or Programming
आज हर व्यक्ति विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन और वेबसाइट का उपयोग करता है। इन्हें बनाने के लिए कोडिंग और प्रोग्रामिंग की जरूरत पड़ती है। हर इंडस्ट्री आईटी, हेल्थ केयर, फाइनेंस और एग्रीकल्चर इंडस्ट्री ही क्यों ना हो, इसमें आपको कोडिंग और प्रोग्रामिंग की आवश्यकता पड़ने लगी है। क्योंकि इसके माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और वेबसाइट को डेवलप कर सकते हैं।
इस स्किल को सीखने के बाद आप फ्रीलांसर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं इसके लिए स्टूडेंट को Python, Javascript, C++ जैसी विभिन्न प्रकार की लैंग्वेज सीखनी होती है। इसके लिए आप यूट्यूब पर या विभिन्न प्रकार के फ्री प्लेटफार्म का उपयोग करके इन्हीं सीख सकते हैं। आने वाली समय में सॉफ्टवेयर डेवलपर और वेब डेवलपर की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ने वाली है।
2. Communication Skills
अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी है तो आप अपनी टीम के साथ अपने क्लाइंट के साथ मिलकर बहुत अच्छे से कार्य कर सकते हैं। अपने कलीग्स के साथ बातचीत करने में भी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत इंपॉर्टेंट है। अगर आप नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं, कोई प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर रहे हैं तो कम्युनिकेशन स्किल्स ही आपकी सबसे ज्यादा मदद करती है।
यहां पर लिखने और बोलने दोनों में ही आपको कम्युनिकेशन स्किल्स की जरूरत है। इसके लिए आप कोई भी पब्लिक स्पीकिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं या फिर दूसरों की कम्युनिकेशन स्किल्स को सुनकर उनसे सीख सकते हैं।
3. Data Analysis
आज हर कंपनी डाटा के पीछे भाग रही है। कंपनियां कस्टमर के विभिन्न प्रकार के डाटा को स्टडी करती हैं और आगे बढ़ रही है। इसी वजह से मार्केट में डाटा एनालिस्ट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। अगर आज स्टूडेंट डाटा एनालिसिस की स्किल सीख लेते हैं तो भविष्य में उनका करियर सीकर हो सकता है।
डाटा एनालिसिस स्किल सीखने के बाद आप मार्केटिंग फाइनेंस और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में बहुत आगे बढ़ सकते हैं। इसे सीखने के लिए आपको Excel, Python, Power BI जैसे टूल्स की जानकारी होना जरूरी है। आप डाटा एनालिस्ट की कोर्स कंप्लीट करके भविष्य में डाटा एनालिस्ट अथवा डाटा साइंटिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं।
4. Digital Marketing
पहले जो मार्केट ऑफलाइन चलता था, अब पूरे तरीके से ऑनलाइन शिफ्ट हो गया है। इसी वजह से डिजिटल मार्केटिंग स्किल की जरूरत बढ़ रही है। किसी भी ब्रांड अथवा प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से, सर्च इंजन के माध्यम से, ग्राहकों तक पहुंचाने का कार्य डिजिटल मार्केटिंग से ही किया जाता है।
यह कोर्स सीखने के बाद आप फ्रीलांसर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं या फिर अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप बहुत अच्छे लेवल की जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एड्स जैसी विभिन्न प्रकार की स्किल सीखने की जरूरत होती है।
भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था भी आने वाले समय में बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है, ऐसे में यह स्किल आपकी काफी मदद करेगी।
5. Critical Thinking or Problem Solving Skills
यह स्किल बहुत कम लोगों के पास होती है। कठिन से कठिन समस्याओं को समझना और उसको एनालाइज करके उसका समाधान ढूंढना क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग के अंतर्गत आता है। अगर स्टूडेंट यह स्किल सीख लेते हैं और इसकी अच्छे से प्रैक्टिस कर लेते हैं तो भविष्य में बहुत काम आएगी। इस स्किल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय ले सकता है।
इस स्किल को सीखने के लिए विभिन्न प्रकार की पहेलियां, केस स्टडी, ब्रेन टीजर आदि को आपको सॉल्व करते रहना है। विभिन्न प्रकार की डिबेट्स में हिस्सा लेकर इसको और अच्छे से प्रैक्टिस कर सकते हैं। आने वाले समय में भले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से काम थोड़ा आसान हो जाएगा लेकिन जिसको क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग आती है वही इंपॉर्टेंट इंसान माना जाएगा।
6. Artificial Intelligence or Machine Learning
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की अभी शुरुआती स्टेज है। यह स्किल भविष्य में बहुत ज्यादा काम आने वाली है। इस स्किल को सीखने के बाद आप ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर में बहुत आगे बढ़ सकते हैं।
इसको सीखने के लिए आपको Python, TensorFlow, PyTorch आदि सीखने होंगे। इसके लिए आप विभिन्न प्रकार की फ्री वेबसाइट से भी कोर्स कर सकते हैं। 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड बहुत तेजी से बड़ी है। स्मार्ट डिवाइस, रोबोटिक्स आदि सेक्टर में इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ेगी।
7. Cloud Computing
दुनिया भर में इतना ज्यादा डाटा है कि उसको इकट्ठा करने के लिए क्लाउड स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। क्लाउड कंप्यूटिंग आने वाला फ्यूचर है। ऐसे में स्टूडेंट्स को आज ही इस स्किल में एक्सपर्ट बनना चाहिए। डाटा स्टोरेज, रिमोट एक्सेस आदि के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग की जरूरत पड़ती है।
आप इस स्किल को सीख कर आईटी सॉफ्टवेयर और स्टार्टअप इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इसको सीखने के लिए आपको AWS, Microsoft Azure, Google Cloud जैसे फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ जाए और प्रैक्टिस शुरू करें। वर्तमान समय में भी इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में इसका स्कोप बहुत ज्यादा है।
FAQ
Top 7 Futuristic Skills for Students कौन कौनसे है?
इसके बारे में ऊपर आर्टिकल में दी गई इनफार्मेशन को ध्यान से पढ़े
स्टूडेंट्स को स्किल्स को सीखनी चाहिए
इससे जॉब प्राप्त करने में आसानी होती है
डिजिटल मार्केटिंग का क्या स्कोप है?
भविष्य में इन्टरनेट पर सभी इससे कनेक्टेड रहेगा