Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Best Schools in Ranchi: रांची के इन 10 स्कूल में विद्यार्थियों को मिलती है बेस्ट एजुकेशन, देखें पूरी लिस्ट

Best School in Ranchi

Best Schools in Ranchi: आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको झारखंड रांची की कुछ बेहतरीन स्कूल के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहां पर टॉप टेन ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे जो बेस्ट एजुकेशन के लिए रांची में फेमस है। आप भी अपने बच्चों का एडमिशन इन स्कूल में करवा सकते हैं।

यहां पर हमने इन स्कूल में कितनी फीस लगती है और कौन-कौन सी फैसिलिटी स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाई जाती है, उसकी बेहतरीन जानकारी दी है। आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़कर आप इस जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। 

Best Schools in Ranchi – Overview

School NameEst.BoardFee (₹)
Lady K C Roy Memorial School1998CBSE₹30,000 – ₹1,80,000
Mount Carmel School, Ormanjhi1998CBSE₹2,00,000 (approx.)
St. Michael’s School1978ICSE₹2,00,000 – ₹3,00,000
Delhi Public School, Ranchi1989ICSE₹85,000 – ₹1,50,000
St. Xavier’s School1960ICSE₹70,000 – ₹1,25,000
Bridgeford School2001CBSE₹75,000 – ₹1,30,000
Bishop Westcott Boys’ School~1927ICSE₹68,000 – ₹1,20,000
Sapphire International School2005CBSE₹85,000 – ₹1,10,000
Surendranath Centenary School1988CBSE₹75,000 – ₹1,50,000
Cambrian Public School1993CBSE₹70,000 – ₹1,35,000

Lady K C Roy Memorial School, Ranchi

यह सीबीएसई स्कूल साल 1998 में स्थापित हुई थी। इसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर 2500 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स एक साथ पढ़ सकते हैं। 11वीं कक्षा में यहां पर मैथमेटिक्स साइंस जैसे सब्जेक्ट उपलब्ध है। स्कूल का टीचिंग स्टाफ बहुत ही अच्छा है।

Best School in Ranchi


यहां पर जो स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं उनको कॉम्पिटेटिव एक्जाम के नजरिए से पढ़ाई करवाई जाती है। पढ़ाई के साथ ही अन्य एक्टिविटीज जैसे स्पोर्ट्स, आर्ट कम्युनिटी आदि पर भी फोकस किया जाता है। यहां पर पढ़ाई करने के लिए एडमिशन फीस ₹30000 तो वही सालाना फीस 180000 रुपए तक जा सकती है।

Website: https://lkcrms.edu.in/

Mount Carmel School, Ormanjhi, Ranchi

यह सीबीएसई स्कूल 1998 में स्थापित हुई थी। इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्टूडेंट पढ़ाई कर सकते हैं। इसकी स्टूडेंट की क्षमता 3000 से भी ज्यादा है। यहां पर 180 से भी ज्यादा फैकल्टी है। यह स्कूल 6 एकड़ एरिया में फैला हुआ है।

यहां पर पढ़ाई के साथ ही विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज जैसे आर्ट और स्पोर्ट्स पर भी फोकस किया जाता है। यहां पर 1 साल की फीस ₹200000 तक देनी पड़ सकती है। एडमिशन के लिए ₹35000 और अन्य फीस ₹20000 के करीब खर्च हो सकता है।

Website: https://mountcarmelormanjhi.in/

St. Michael’s School, Ranchi

यह स्कूल ICSE पैटर्न पर आधारित है। 1978 में स्थापित इस स्कूल में कक्षा 12 तक के स्टूडेंट पढ़ सकते हैं। यहां पर 130 से भी ज्यादा फैकल्टी मिलकर 2200 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स को पढ़ाई करवाते हैं। स्कूल का पूरा कैंपस 4.5 एकड़ एरिया में फैला हुआ है।

यहां पर स्मार्ट बोर्ड की मदद से स्टूडेंट्स को पढ़ाई करवाई जाती है। साइंस लैब, कंप्यूटर लैब और लैंग्वेज लैब भी यहां पर देखने को मिलती है। यहां पर पढ़ाई करने के लिए आपके करीब ₹200000 से लेकर ₹3 लाख तक का खर्चा हर साल करना पड़ता है।

Website: http://www.stmichaels.edu.in/

Best School in Ranchi

Delhi Public School, Ranchi

रांची की दिल्ली पब्लिक स्कूल ICSE एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है। 1989 में स्थापित स्कूल में 250 से भी ज्यादा फैकल्टी मिलकर 4000 से भी ज्यादा बच्चों को पढ़ाते हैं। यहां पर कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्टूडेंट पढ़ाई कर सकते हैं। इस स्कूल का कैंपस 10 एकड़ एरिया में फैला हुआ है।

यहां पर आपको स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, साइंस और कंप्यूटर की लैब, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, ऑडिटोरियम जैसी फैसेलिटीज मिल जाती है। यहां पर हर साल पढ़ने के लिए 85000 रूपये से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का खर्चा आपको करना होगा।

Website: https://www.dpsranchi.com/

St. Xavier’s School, Ranchi

रांची की सेंट जेवियर स्कूल बहुत ही पॉपुलर है। 1960 में स्थापित हुई इस स्कूल में 3500 से भी ज्यादा स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं। यहां पर 200 से भी ज्यादा फैकल्टी मिलकर नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं।


स्कूल का कैंपस 8 एकड़ एरिया में फैला हुआ है यहां पर आपको साइंस और कंप्यूटर लैबरी स्पोर्ट्स फैसिलिटी म्यूजिक और आर्ट रूम ऑडिटोरियम जैसी सुविधा मिल जाती है। यहां पर 1 साल पढ़ाई करने के लिए आपको 70000 रुपए से लेकर 1.25 लाख रुपए तक का खर्चा करना पड़ सकता है।

Read Also – ISRO VSSC Assistant Vacancy 2025: ISRO में निकली असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

Website: https://stxaviersschool.com/

Bridgeford School, Ranchi

रांची का यह है स्कूल 2001 में स्थापित हुआ था सीबीएसई आधारित इस स्कूल में 3000 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। यहां पर 180 से भी ज्यादा फैकल्टी मिलकर नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं। स्कूल का केंपस एरिया 6 एकड़ एरिया में फैला हुआ है।

यहां पर स्टूडेंट्स को मॉडर्न साइंस और कंप्यूटर लैब के साथ ही आर्ट्स, म्यूजिक स्पोर्ट्स आदि का भी ध्यान रखा जाता है। यहां पर पढ़ाई करने के लिए 75000 से लेकर 1.3 लाख रुपए तक का खर्चा हर साल करना होता है।

Website: https://bridgefordschool.com/

Best School in Ranchi

Bishop Westcott Boys’ School, Ranchi

रांची का यह स्कूल करीब 98 साल पुराना है। इसमें 2800 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं। 160 से भी ज्यादा फैकल्टी यहां पर देखने को मिल जाती है। कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट एक ही जगह पर पढ़ाई करते हैं।

कैंपस का एरिया बहुत बड़ा है जिसमें आपको साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, म्यूजिक, आर्ट, ऑडिटोरियम कल्चरल इवेंट्स जैसी कई प्रकार की फैसिलिटी मिल जाती है। यहां पर अलग-अलग कक्ष के हिसाब से 68000 से लेकर 1.2 लाख रुपए तक का खर्चा आपको हर साल करना पड़ता है।

Website: https://bishopwestcottboysschool.com/

Sapphire International School, Ranchi

रांची की सफायर इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई पैटर्न पर आधारित है। 2005 में स्थापित हुई इस स्कूल में 150 से भी ज्यादा फैकल्टी मिलकर 2500 से भी ज्यादा स्टूडेंट को पढ़ाते हैं। कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक की यह है स्कूल 10 एकड़ एरिया में फैली हुई है। यहां पर स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए डिजिटल लर्निंग टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

यहां पर स्टूडेंट को एजुकेशन में मॉडर्न अप्रोच को फॉलो किया जाता है। यहां 1 साल पढ़ने के लिए 85000 से लेकर 110000 रुपए तक की फीस स्टूडेंट्स को जमा करनी होती है। इसके अलावा अन्य कई खर्च एजुकेशन के दौरान करने होते हैं।

Website: https://odmsapphireglobalschool.org/

Surendranath Centenary School, Ranchi

रांची का यह स्कूल 1988 में स्थापित किया गया। यह सीबीएसई स्कूल कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट के लिए परफेक्ट है। 7 एकड़ में फैले हुए इस स्कूल में 3200 से भी ज्यादा बच्चों को पढाता है। यहां स्कूल में 180 फैकल्टी आपको देखने को मिल जाती है।

इस स्कूल में आपको आर्ट और म्यूजिक की भी एजुकेशन मिलती है। इसके साथ ही विभिन्न स्पोर्ट्स फैसिलिटी भी स्टूडेंट को दी जाती है। 1 साल पढ़ने के लिए 75 हजार रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का खर्चा स्टूडेंट को करना पड़ सकता है।

Website: https://www.scsranchi.com/

Cambrian Public School, Ranchi

रांची का कैंब्रियन पब्लिक स्कूल 1993 में स्थापित किया गया है। 8 एकड़ में फैला हुआ यह स्कूल कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित किया जाता है। इसमें 3000 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स को 170 से भी ज्यादा फैकल्टी मिलकर पढाता है। यहां पर स्टूडेंट्स को 1 साल की पढ़ाई पूरी करने के लिए करीब 70000 रुपए से लेकर 1.35 लाख रुपए तक का खर्चा करना पड़ता है।

Website: https://cambrianpublicschool.com/

Best Schools in Ranchiसारांश

हमने आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रांची की Best School in Ranchi के बारे में जानकारी दी है। सभी स्कूल की बेसिक जानकारी के साथ ही लगने वाली फीस की जानकारी भी हमने आपको उपलब्ध करवा दी है।

इसके साथ ही सभी स्कूल की वेबसाइट का लिंक भी आपको उपलब्ध करवा दिया है। जहां पर क्लिक करके आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं की अच्छी जानकारी आपको पसंद आई होगी। रांची की स्टूडेंट के साथ ज्यादा से ज्यादा इस जानकारी को शेयर करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मुकेश अटल एक समर्पित कंटेंट लेखक और शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के विशेषज्ञ हैं। इनका उद्देश्य छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं, और नौकरी चाहने वालों को सही, सटीक और अपडेटेड जानकारी प्रदान करना है। इनका लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को Sarkari Job, Admit Card, Result, और Sarkari Yojana जैसी अहम जानकारी एक ही जगह और सरल हिंदी में उपलब्ध हो। ये नियमित रूप से नई भर्तियों, योजनाओं और स्कॉलरशिप से जुड़ी अपडेट्स पर लेख प्रकाशित करते हैं ताकि पाठकों को भरोसेमंद जानकारी मिलती रहे।

Related Job Posts

Chhattisgarh Various Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में निकली लैबोरेट्री अटेंडेंट पेन स्वीपर गार्ड की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

SGPGIMS Lucknow Recruitment 2025: लखनऊ में निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, जाने पोस्ट डिटेल, एजुकेशन और अप्लाई प्रोसेस

RRB Paramedical Recruitment 2025: रेलवे मिनिस्ट्री में सरकारी नौकरी का मौका, 403 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी

TOP Colleges in Kolkata: UG, PG, PHD के लिए कोलकत्ता के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी

DIPAS DRDO Apprentice Recruitment 2025: DIPAS में अपरेंटिशिप का सुनहरा मौका, जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025: सेकेंडरी टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी 112400 रूपये, जल्दी करे आवेदन

Railway Technician Notification 2025: रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड I और ग्रेड III की भर्ती, 6180 पदों पर शुरू होंगे आवेदन

RSSB VDO Bharti 2025: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जाने पोस्ट डिटेल और आवेदन प्रक्रिया

BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment 2025: बिहार में MVI बनने का सुनहरा मौका, जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

MPPSC Transport SI Recruitment 2025: ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, जाने पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

Leave a Comment