Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Top 10 Best School in Patna: पटना के 10 बेस्ट स्कूल जिसमें स्टूडेंट को मिलती है हाई क्वालिटी एजुकेशन

Top 10 Best School in Patna

Top 10 Best School in Patna: अगर आप भी पटना बिहार में रहते हैं और अपने बच्चों को किसी बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको अच्छे स्कूलों की जानकारी दे रहे हैं। ज्यादातर स्कूल अपने एजुकेशन सिस्टम में सुधार कर रहे हैं और अपनी शिक्षा का स्तर भी ऊंचा कर रहे हैं। पटना में अगर आप माता-पिता के रूप में अपने बच्चों को बेस्ट स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो यहां पर 10 बेस्ट स्कूलों की संपूर्ण जानकारी आपको दी जा रही है।

Top 10 Best School in Patna – Overview

Post NameTop 10 Best School in Patna
BeneficiaryNursery to 12th Class
LocationPatna, Bihar
Full Details of Top 10 Best School in PatnaRead the Article Below

Delhi Public School

दिल्ली पब्लिक स्कूल इंडिया की टॉप मोस्ट स्कूलों में से एक माना जाता है। 1998 में पटना शहर में इसकी स्थापना की गई थी और अब यह बिहार का सबसे बेस्ट स्कूल भी माना जाता है। बच्चों को बेस्ट स्कूल एजुकेशन के साथ ही कई प्रकार के स्किल डेवलपमेंट की भी यहां पर एजुकेशन दी जाती है। यहां के स्टूडेंट्स के पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाता है। दो ब्रांच में चलने वाली इस स्कूल में एक ब्रांच में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। वहीं दूसरी ब्रांच में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। कैंपस में बड़ी लाइब्रेरी, प्रयोगशालाएं, स्पोर्ट्स ग्राउंड जैसी फैसिलिटी मिल जाती है।

वेबसाइट: www.dpspatna.com

D A V Public School

DAV पब्लिक स्कूल सिर्फ पटना का ही नहीं बल्कि भारत का एक पापुलर स्कूल है यहां पर कक्षा किंडरगार्डन से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को एजुकेशन मिलती है यहां पर स्टूडेंट्स को हिंदी अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत भाषा का भी ज्ञान दिया जाता है कैंपस में यहां पर खेल के मैदान बड़ी लाइब्रेरी लैबोरेट्रीज विशाल ऑडिटोरियम जैसी फैसिलिटी मिल जाती है।

वेबसाइट: www.davschoolkhagaul.org

St. Michael’s High School

इस स्कूल की स्थापना 1858 में हुई थी। यह भारत के सबसे पुराने मिशनरी स्कूलों में से एक है। यहां पर कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट्स को एजुकेशन दी जाती है। रेगुलर एजुकेशन के साथ ही बच्चों को डांस, स्पोर्ट्स और डिबेट्स जैसी एक्टिविटी नियमित रूप से करवाई जाती है। यहां पर स्टूडेंट चाहे तो हॉस्टल में रहकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। जहां पर क्रिकेट का मैदान, बास्केटबॉल कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी स्टूडेंट्स को मिल जाती हैं।

वेबसाइट: www.stmichaelspatna.edu.in

Don Bosco Academy

डॉन बॉसको अकादमी को एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल है, जहां पर लड़के और लड़कियां दोनों एक साथ पढ़ते हैं। यह स्कूल CISCE पाठ्यक्रम पर आधारित है। यहां पर कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों को एजुकेशन प्रदान की जाती है। रेगुलर एजुकेशन के साथ यहां पर म्यूजिक, टूरिज्म, योग, लैंग्वेज आदि की शिक्षा भी प्रदान की जाती है। स्पोर्ट्स एक्टिविटी में यहां पर स्टूडेंट्स को क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस करने योग जैसे एक्टिविटी नियमित करवाई जाती है। डिजिटल क्लासरूम के साथ यहां पर विशाल ऑडिटोरियम की सुविधा भी है।

वेबसाइट: www.donboscopatna.com

Jawahar Navodaya Vidyalaya

पटना में 1988 में स्थापित हुई यह जवाहर नवोदय विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित है। यह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल है जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत ऑटोनॉमस बॉडी है। यहां पर बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाती है। कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक की एजुकेशन यहां पर बच्चों को दी जाती है। यहां पर बच्चों को सपोर्ट से एक्टिविटी, योग आदि की सुविधा दी जाती है। लड़के और लड़कियों के लिए इस स्कूल में अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा भी है।

वेबसाइट: jnvbikram.bih.nic.in/

Notre Dame Academy

पटना की नोट्रे डेम अकैडमी सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित है। स्कूल में एजुकेशन के साथ ही संगीत, नृत्य, डिबेट्स जैसी कई प्रकार की गतिविधियां नियमित रूप से करवाई जाती हैं। भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी यहां पर दी जाती है यहां पर कैंपस में एक विशाल ऑडिटोरियम दिया गया है साथ ही लाइब्रेरी में 28000 से भी ज्यादा किताबें दी गई है।

वेबसाइट: notredameacademypatna.org.in

St. Joseph’s Convent High School

पटना का यह स्कूल CISCE पाठ्यक्रम पर आधारित है। इसे 1852 में स्थापित किया गया था। यहां पर कक्षा एक से कक्षा 12 तक की पढ़ाई स्टूडेंट को करवाई जाती है। बेहतरीन प्रयोगशालाएं, कैंटीन, लाइब्रेरी, साइंस लैब जैसी सुविधाएं यहां पर स्टूडेंट्स को मिल जाती है। यह पटना की सबसे पुराने स्कूल में से एक है।

वेबसाइट: ww.sjccjpatna.org

Loyola High School

लोयोला हाई स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित पटना का बेस्ट स्कूल है। 1969 में स्थापित स्कूल में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। यहां पर कंप्यूटर लैब, विशाल ऑडिटोरियम और इनडोर खेल जैसी सुविधा मिल जाती है। यहां पर आपको बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट जैसे खेल का अच्छा ग्राउंड मिल जाता है। कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट यहां पर पढ़ाई कर सकते हैं

वेबसाइट: www.loyolapatna.org.in

Acharya Shri Sudarshan Patna Central

पटना का यह स्कूल न्यू बायपास रोड पर स्थित है। इंग्लिश मीडियम इस स्कूल में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आप एडमिशन करवा सकते हैं। यहां पर स्कूल एजुकेशन के साथ ही IIT, JEE, NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है। इसी स्कूल में हॉस्टल सुविधा और Sports एक्टिविटी के लिए भरपूर जगह है।

वेबसाइट: https://www.aspcspatna.ac.in

St. Karen’s High School

इस स्कूल की स्थापना 1965 में हुई थी। यह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल है, जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक आप पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर आपको एक बड़ा ऑडिटोरियम और डिजिटल क्लासरूम जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। यहां पर ज्यादातर कक्षाएं इंग्लिश में ही जारी होती हैं। सैकड़ो टीचर मिलकर इस को-एजुकेशनल स्कूल में बच्चों को बहुत अच्छी एजुकेशन देते हैं।

वेबसाइट: www.stkarens.co.in

FAQs: Top 10 Best School in Patna

पटना की दिल्ली पब्लिक स्कूल में कौनसी कक्षा में एडमिशन होता है?

नर्सरी से 12वीं

डॉन बोस्को अकादमी कहाँ पर है?

पटना, बिहार में

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mukesh Atal

मुकेश अटल एक समर्पित कंटेंट लेखक और शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के विशेषज्ञ हैं। इनका उद्देश्य छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं, और नौकरी चाहने वालों को सही, सटीक और अपडेटेड जानकारी प्रदान करना है। इनका लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को Sarkari Job, Admit Card, Result, और Sarkari Yojana जैसी अहम जानकारी एक ही जगह और सरल हिंदी में उपलब्ध हो। ये नियमित रूप से नई भर्तियों, योजनाओं और स्कॉलरशिप से जुड़ी अपडेट्स पर लेख प्रकाशित करते हैं ताकि पाठकों को भरोसेमंद जानकारी मिलती रहे।

Related Job Posts

IBPS SO Recruitment 2025: 1000+ पदों पर स्पेशल ऑफिसर भर्ती आवेदन हुए शुरू @ibps.in

JMI University Recruitment 2025: दिल्ली जेएमआई यूनिवर्सिटी में निकली नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती

IBPS PO Recruitment 2025: 5200+ पदों पर आवेदन हुए शुरू @ibps.in

NPCIL Apprentice Recruitment 2025: न्यूक्लियर पॉवर में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

SSC MTS Recruitment 2025: MTS और हवालदार के पदों पर निकली भर्ती, जाने पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी

Best Schools in Indore: इंदौर के टॉप 10 बेस्ट स्कूल 2025

Heavy Vehicle Factory Recruitment 2025: जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर निकली भर्ती, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली 541 पदों पर PO भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Best Schools of Bokaro Jharkhand: झारखंड बोकारो के 10 बेस्ट स्कूल, 2025-26 के एडमिशन हुए शुरू

Best Schools of Dhanbad Jharkhand: धनबाद जिले के टॉप 10 स्कूल 2025

Leave a Comment