Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Top Schools in Kolkata: कोलकत्ता में एडमिशन के लिए टॉप स्कूल, देखें पूरी लिस्ट

Top Schools in Kolkata

कोलकाता में एडमिशन के लिए किसी अच्छी स्कूल की तलाश में है तो यहां पर आपको पूरी लिस्ट दी जा रही है। कोलकाता की टॉप 10 ऐसे स्कूल की जानकारी यहां पर आपको दी जा रही है। इसमें आप नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों का एडमिशन करवा सकते हैं और एक अच्छी एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आर्टिकल में नीचे दी गई सभी स्कूल की जानकारी को ध्यान से फॉलो करना होगा।

1. St. Pauls Mission School (Baithakkhana, Kolkata)

सेंट पॉल मिशन स्कूल कोलकाता का एक बहुत ही पॉपुलर स्कूल है। यह स्कूल ICSE और ISC बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। यहां पर आप कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों का एडमिशन करवा सकते हैं। यहां पर बहुत ही अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाती है। यहां पर फीस की शुरुआत ₹50000 सालाना से हो जाती है। अधिक जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

School NameAddressFeesWebsite
St. Paul’s Mission SchoolBaithakkhana, Kolkata₹50,000+stpaulsmissionschoolkolkata.org

2. TANTIA HIGH SCHOOL (Kolutolla, Kolkata)

कोलकाता की टाटिया हाई स्कूल आपके नर्सरी क्लास से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की बेस्ट एजुकेशन के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां पर मात्र ₹10000 की सालाना फीस में बच्चों की एजुकेशन शुरू हो जाती है। इसको कोलकाता बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। यहां पर टीचर बहुत ही अनुभवी है जो बच्चों को अच्छी एजुकेशन प्रदान करते हैं। इसके बारे में आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

School NameAddressFeesWebsite
Tantia High SchoolKolutolla, Kolkata₹10,000+Schools Universe Profile

3. Ling Liang High School (Poddar Court, Tiretti, Kolkata)

कोलकाता का यह है लियांग हाई स्कूल ट्रीटी में स्थित है। यहां पर 1974 में इस स्कूल की स्थापना की गई थी। यहां पर बच्चों को अच्छी एजुकेशन देने के साथ ही संपूर्ण रूप से उनका विकास करने में मदद की जाती है। बहुत ही कम फीस पर यहां के बच्चों को एजुकेशन दी जा रही है। इस स्कूल को ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। यहां पर एलकेजी से 12वीं कक्षा तक के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं।

School NameAddressFeesWebsite
Ling Liang High SchoolPoddar Court, Tiretti₹Low Feeslinglianghighschool.com

4. St. Pauls Mission School (Lebutala, Bowbazar, Kolkata)

यह एक एंग्लो इंडियन क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल है जिसकी शुरुआत 1884 में की गई थी। यह कोलकाता के सबसे पुराने स्कूल में से एक है। यहां पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। यह स्कूल एक कोई एजुकेशनल स्कूल है जिसको ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। यहां पर ₹55000 सालाना से फीस की शुरुआत हो जाती है।

School NameAddressFeesWebsite
St. Pauls Mission SchoolLebutala, Bowbazar₹55,000+stpaulsmissionschoolkolkata.org

5. Sacred Heart Church School (Lal Bazar, Kolkata)

यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है जिसकी स्थापना 1990 में हुई थी। इस स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। यहां पर फीस की शुरुआत 18000 रुपए सालाना से हो जाती है। यह एक कोई एजुकेशनल स्कूल है जहां पर स्टूडेंट्स को बिना किसी भेदभाव के बहुत अच्छी एजुकेशन दी जाती है। यह स्कूल कोलकाता वेस्ट बंगाल की बोबाजार में स्थित है।

School NameAddressFeesWebsite
Sacred Heart Church SchoolLal Bazar, Kolkata₹18,000+Schools Universe Profile

6. Saraswat Kshatriya Vidyalaya (Machuabazar, Kolkata)

सारस्वत क्षत्रिय विद्यालय छोटे बच्चों की एजुकेशन के लिए अच्छा माना जाता है। यहां पर कक्षा एक से कक्षा चार तक के बच्चों की पढ़ाई करवाई जाती है। इसको एजुकेशनल स्कूल को कोलकाता बोर्ड द्वारा मान्यता दी गई है। यहां पर मात्र ₹3000 सालाना से पढ़ाई की शुरुआत हो जाती है। छोटे बच्चों की मजबूत एजुकेशनल शुरुआत करने के लिए यह स्कूल अच्छा माना जाता है।

School NameAddressFeesWebsite
Saraswat Kshatriya VidyalayaMachuabazar, Kolkata₹3,000+Schools Universe Profile

7. Calcutta Anglo Gujrathi School (Kolkata)

कोलकाता का यह एंग्लो गुजराती स्कूल है जो बहुत ही पुराना है। इस स्कूल का संचालन वेस्ट बेंगल काउंसिल आफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा किया जाता है। यह स्कूल करीब 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां पर प्ले ग्रुप से कक्षा 12 तक के बच्चों को एजुकेशन दी जाती है। स्टेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में फीस की शुरुआत 18000 रुपए सालाना से हो जाती है।

School NameAddressFeesWebsite
Calcutta Anglo Gujrathi SchoolKolkata₹18,000+cagschool.org

8. Rajabazar Boys & Girls School (Baithakkhana, Kolkata)

राजा बाजार बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल कोलकाता की एक अच्छी स्कूल है जहां पर 18000 रुपए हर साल से फीस की शुरुआत होती है। क्लास केजी से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को यहां पर एजुकेशन प्रदान की जाती है। स्टेट बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल की शुरुआत 1972 में हुई थी और धीरे-धीरे यह कोलकाता की बेस्ट स्कूल में शामिल हो गया। यहां पर स्टूडेंट्स को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं दी जाती है।

School NameAddressFeesWebsite
Rajabazar Boys & Girls SchoolBaithakkhana, Kolkata₹18,000+rbgskolkata.org

9. Sri Ramnarayan Singh Memorial High School (Simla, Machuabazar, Kolkata)

श्री रामायण सिंह मेमोरियल हाई स्कूल कोलकाता वेस्ट बंगाल में स्थित है। ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। इस स्कूल की स्थापना 1963 में मिस त्रिवेणी सिंह और श्री राम नारायण सिंह द्वारा की गई थी। स्कूल का उद्देश्य नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करना है।

School NameAddressFeesWebsite
Sri Ramnarayan Singh Memorial High SchoolSimla, Machuabazar, Kolkata₹Moderaternsmhs.org

10. Shree Jain Vidyalaya (Murgighata, BBD Bagh, Kolkata)

श्री जैन विद्यालय कोलकाता के कुछ राज्य बचत पथ, मुर्गी घाट, कोलकाता वेस्ट बंगाल में स्थित है। इस स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों को एजुकेशन दी जाती है। स्कूल की स्थापना 1934 में की गई थी और उसके बाद से ही लगातार अच्छी एजुकेशन देने के लिए जाना जाता है। स्टेट बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में फीस की शुरुआत ₹25000 सालाना से हो जाती है।

School NameAddressFeesWebsite
Shree Jain VidyalayaMurgighata, BBD Bagh, Kolkata₹25,000+N/A

FAQs: Top Schools in Kolkata

कोलकाता का सबसे पुराना स्कूल कौनसा है?

St. Pauls Mission School | Lebutala, Bowbazar, Kolkata

स्कूल को मान्य कौन देता है?

स्टेट और सेंट्रल एजुकेशन बोर्ड

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मुकेश अटल एक समर्पित कंटेंट लेखक और शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के विशेषज्ञ हैं। इनका उद्देश्य छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं, और नौकरी चाहने वालों को सही, सटीक और अपडेटेड जानकारी प्रदान करना है। इनका लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को Sarkari Job, Admit Card, Result, और Sarkari Yojana जैसी अहम जानकारी एक ही जगह और सरल हिंदी में उपलब्ध हो। ये नियमित रूप से नई भर्तियों, योजनाओं और स्कॉलरशिप से जुड़ी अपडेट्स पर लेख प्रकाशित करते हैं ताकि पाठकों को भरोसेमंद जानकारी मिलती रहे।

Related Job Posts

NPCIL Apprentice Recruitment 2025: न्यूक्लियर पॉवर में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

SSC MTS Recruitment 2025: MTS और हवालदार के पदों पर निकली भर्ती, जाने पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2025: सरकार दे रही 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा, ऐसे उठाये लाभ

Heavy Vehicle Factory Recruitment 2025: जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर निकली भर्ती, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली 541 पदों पर PO भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

AWES Recruitment 2025: आर्मी स्कूल में निकली टीचर्स की भर्ती, जाने पात्रता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

PM free Silai Machine Yojana 2025: सिलाई मशीन के लिए महिला और पुरुषों को मिल रहे 15000 रूपये, जल्दी करे आवेदन और उठाये लाभ

Rajasthan HC Peon Bharti 2025: राजस्थान हाई कोर्ट ने निकाली Grade IV के 5600 से भी अधिक पदों पर भर्ती

Rajasthan HC Driver Vacancy 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली ड्राइवर के पदों पर सीधी भर्ती, एक्सपीरियंस कैंडिडेट जल्दी करे आवेदन

NICL AO Recruitment 2025: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में निकली Administrative Officer की भर्ती, जाने सम्पूर्ण योग्यता

Leave a Comment